मक्के के आलू भरे परांठे - Makki Paratha Aluwala
- Nisha Madhulika |
- 2,54,787 times read
सर्दी के मौसम में मक्का ओर बाजरा की रोटी और परांठे सभी को बहुत अच्छे लगते हैं. अगर मक्के के परांठे को आलू भर कर बनाया जाय तो इनका स्वाद और भी अधिक अच्छा लगता है.
Read - Makki Paratha Aluwala Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredietns for Potato stuffed Makki ka paratha
- मक्के का आटा - 1 कप ( 180 ग्राम)
- गेहूँ का आटा - 1/2 कप (75 ग्राम)
- नमक - 1/4 छोटी चम्मच से थोडा़ ज्यादा
- अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
स्टफिंग के लिए
- उबले हुए आलू - 4
- नमक - 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम
- अदरक पेस्ट - 1/2 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
- अमचूर - 1/4 छोटी चम्मच
- धनिया पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
- हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- तेल - परांठे बनाने के लिए
विधि - How to make Aluwala Makki ka Paratha
एक बडे़ प्याले में मक्के का आटा और गेहूँ का आटा डाल दिजिए, आटे में नमक और अजवायन डालकर इसे गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिये. आटे को 10 - 15 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये, आटा सैट होकर तैयार हो जायेगा.
उबले हुए आलूओं को छीलकर इनको बारीक-बारीक तोड़ दीजिए, इसमें नमक, लाल मिर्च, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, धनियां पाउडर और हरा धनियां डालकर सभी मसालों को आलूओं में अच्छी तरह से मिला दीजिए, स्टफिंग तैयार है.
15 मिनिट हो चुके है, आटा सैट हो चुका है, अब हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को मसल कर चिकना कर लीजिये. परांठे बनाने के लिए आटा भी तैयार है .
तवा गरम कीजिये. आटे से थोड़ा सा एक अमरूद के बराबर आटा तोड़िये और गोल लोई बनाकर तैयार कर लीजिये. इसे सूखे आट में लपेट कर के चकले पर रखकर 3-4 इंच के व्यास में बेल लीजिए, बेले हुए परांठे के ऊपर आलू की स्टफिंग का एक भाग रख दीजिए. इस परांठे को चारों ओर से उठाकर स्टफिंग को बंद कर दीजिए. अब इस बने हुए गोले को उंगलियों की मदद से दबाते हुए चपटा कर दीजिए. इसे सुखे आटे में लपेट कर बेलन की मदद से मोटा परांठा बेलकर तैयार कर लीजिए. तवा गर्म होने पर इसमें थोडा़ सा तेल डालकर फैला दीजिए और गर्म तवे पर बेलकर रखा हुआ परांठा सावधानी से उठाकर, सेकने के लिए गरम तवे पर डाल दीजिए.
जब परांठे का कलर थोड़ा ऊपर से डार्क हो जाय तब इसे पलट दीजिये, और परांठे को दूसरी सतह से हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सिकने दीजिये, ऊपर की ओर थोडा़ सा तेल डालकर चारों ओर फैलाइये. परांठे को पलटिये और इस ओर भी थोड़ा सा तेल डालकर फैलाइये. मीडियम आग पर परांठे दोनों ओर से पलट-पलट कर अच्छी ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये.
तवे से उतार कर, परांठे को प्लेट में रखी कटोरी पर रख दीजिए. सारे परांठे इसी प्रकार सेक कर तैयार कर लीजिये. आलू के परांठे बनकर तैयार हो चुके हैं. इन परांठों को आप दही, हरे धनिए की चटनी, रायता या अपनी पसंद की किसी भी गाड़ी ग्रेवी वाली सब्जी के साथ परोसिये और खाइये.
- 4 परांठे के लिये
- समय - 40 मिनिट
Makki Paratha Aluwala Recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Hiiiii Nishaji apko bahut bada wala thanks jo aap itni achhi recipes batati hai maine aapse bahut sara sikha hai aur bahut sikhana hai thanks thanks thank and aur bahut sara pyar.
Nishaji mere father in law ko parathe baht pas and aaye WO mujhse naraj the PR parathe kha kr he is very happy thanku so much.
निशा: मीनल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Hum make ka ata aur gehu ata aubale alu dalakarsab cheeje mix karke maka ALU mix paratha bana sakate hai kya?
निशा: रागिनी जी हां अवश्य बना सकते हैं.
Sach Madam Maja aa gaya. Aaapko aour aapke is website ko kotisah Sadhuwad.
निशा: श्याम जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
mam thanks for you aapki batai hui recipe matlab ki makke ke aaloo bhare parathe maine ghar pe banaye sabko bahut testy lage madam aise he saral recipe bheja kariye jo banane main aasan ho
निशा: श्रुति जी, मेरी कोशिश रहती है, कि मेरी रेसिपी आसानी से बन सकें.
thank u mam for recipe.Maine ye paranthe banaye.bahut hi tasty bane aur recipe bhi kaafi aasaan thi
निशा: संगीता जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
nishaji,meri mummy bhi isi Trah paranthe Banat hai
निशा: रुपाली जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Nisha ji dosa chipak jaata hai aisa kyu????;
Imarti recipe btai
निशा: रानी जी हां मैं कोशिश करती हूँ.