शकरकंद करी - Shakarkand Curry Recipe - Sweet Potato Curry Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,48,405 times read
भुनी हुई या उबली हुई शकरकंदी से बनी चाट तो आपको पसंद आती ही है, शकरकन्द से बनी सब्जी भी बहुत स्वादिष्ट होती है.
Read - Shakarkand Curry Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Shakarkand Curry
- शकरकंद - 500 ग्राम
- टमाटर - 2-3 ( 150 ग्राम)
- हरी मिर्च - 2
- दही - 1/2 कप
- हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- तेल - 2-3 टेबल स्पून
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- हींग - 1 पिंच
- हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
- नमक - 1 छोटी चम्मच से थोडा़ सा ज्यादा या स्वादानुसार
- अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
विधि - How to make Sweet Potato Curry
टमाटर को धोकर बड़े टुकड़ों में काट लीजिये, हरी मिर्च के डंठल हटा कर धो लीजिये. टमाटर हरी मिर्च को मिक्सर जार में डाल लीजिये और पेस्ट बना कर तैयार कर लीजिए, अदरक को भी इनके साथ मिलाकर पीसा जा सकता है.
दही को अच्छे से फैंट कर तैयार कर लीजिए.
शकरकंद को अच्छी तरह से धो लीजिये, छीलिये और पानी में डाल दीजिए, सारे शकरकन्द छील कर तैयार कर लीजिये. एक शकरकंदी लीजिए इसे एक-एक इंच के मोटे टुकडों में काट लीजिए, इसी तरह से सारी शकरकंदी को काट कर तैयार कर लीजिए.
कुकर में तेल डालकर गरम कर लीजिये, गरम तेल में जीरा भूनने पर हींग, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालकर हल्का सा भून लीजिये. टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. मसाले को चलाते हुए तब तक भूनिये जब तक कि उसके ऊपर तेल न तैरने लगे.
मसाले से तेल अलग होने पर इसमें शकरकंदी के टुकड़े डाल दीजिए और इन्हें चलाते हुए 2 मिनिट के लिए भून लीजिए, भून लेने के बाद इसमें 1 से डेढ़ कप पानी डाल दीजिए, सब्जी में उबाल आने तक कुकर को ढक दीजिए.
सब्जी में उबाल आने पर इसमें फैंटा हुआ दही डाल दीजिए और सब्जी को चलाते हुए फिर से उबाल आने तक पकाइये, अब इसमें नमक डाल कर कुकर को बंद करके एक सीटी आने तक सब्जी को पका लीजिए. कुकर में सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दीजिए 3-4 मिनिट के लिए सब्जी को धीमी आग पर पकने दीजिए.
गैस बंद कर दीजिए. कुकर का प्रैशर खत्म होने के बाद ढक्कन खोलकर सब्जी में गरम मसाला और थोडा़ सा हरा धनिया डालकर मिक्स कर लीजिए, सब्जी बनकर के तैयार है, सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए और इसे चपाती, परांठे या चावल किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव :
- शकरकंद की सब्जी में ग्रेवी आप अपने मन अनुसार बना सकते हैं, चाहे टमाटर या सिर्फ दही से या दोनों को मिलाकर जैसे उपर बताई गई है.
- दही को सामान्य तापमान पर होना चाहिए, इससे दही फटता नही हैं.
- सब्जी में दही डालने के बाद इसे लगातार चलाना चाहिए जब तक सब्जी में उबाल न आ जाए, सब्जी में उबाल आने के बाद ही इसमें नमक डालें, अगर पहले नमक डाल देंगे तब भी दही फट सकता है.
- 4 सदस्यों के लिये
- समय - 20 मिनिट
Sweet Potato Curry Recipe video in Hindi
Tags
- sweet potato curry recipe indian
- sweet potato kura
- sweet potato paneer curry
- spicy sweet potato curry recipe
- make sweet potato curry
Categories
Please rate this recipe:
Thank you nisha ji muje pata tha ki shakarkand ki sabji banti he par wo kese banati he wo nahi pata tha par mene dekhane ke bad banaya to bahot hi badhiya sabji bani thank you nisha ji
निशा: अर्पिता जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
निशा जी कृपया शकरकंदी के अचार की भी रैसिपी लिखें
निशा: कुलदीप जी, सुझाव के लिए धन्यवाद. हम जल्दी ही रेसिपी अपलोड करेंगे.
Excellent nishaji u r the best apse seek kar koi bhindi ati sadist khana bana satanic hai Pl keep guiding us
निशा: गुरू जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Hello,Nisha ji muje sbji ka tadka lene nhi ata pls help me..
nisha ji, please tell me the recepie of sweet potato halwa ..
निशा: साक्षी जी, मैं इसे बनाने की कोशिश करती हूँ.
शकरकंद क्या होता है?
निशा: स्टैला जी, शकरकन्द आलू की तरह जमीन के अन्दर पायी जाने वाली रूट सब्जी है, स्वाद में मीठी होती है, इसे भून कर खाया जाता है, चाट बनाई जाती है, और शकरकन्दी की सब्जी भी बनाई जाती है.
शकरकंद तो मीठी होती है, क्या सब्जी भी खाने में मीठी लगेगी????
निशा: अमर जी हां शकरकंद हल्की मीठी है,और इसकी सब्जी खट्टी मीठी होती है.
Nisha di sweet potato ko pehele boil karke nahi le sakte kya??
निशा: शामभवी जी, स्वीट पोटेटो पहले बोइल करके भी बनाया जा सकता है, बोइल स्वीट पुटेटो बनाने के लिये कुकर नहीं कोई भी बर्तन यूज कर सकते हैं.