नमस्कार निशा जी, मेरे बच्चों को गाजर का हलवा बहुत पसंद है. वो गर्मियों में भी इसकी डिमांड कर बैठते हैं, लेकिन मैं उन्हें उस समय यह हलवा बनाकर नही खिला पाती क्योंकि हलवे वाली गाजर गर्मियों में आती ही नही है.लेकिन आपने मेरी इस मुश्किल को आसान कर दिया और अब मैं इसे ऎसे ही प्रिजर्व करके रख लूंगी और बच्चों की फरमाइश कभी भी पूरी कर सकती हूं. बहुत बहुत धन्यवाद निशा जी, इस गाजर के हलवे की रेसिपी हम तक पहुंचाने के लिए.
27 January, 2018 02:29:12 AMNishaMadhulika
रिया जी, रेसिपी पसंद करने के लिए और अपने अनुभव हमारे साथ बांटने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
27 January, 2018 12:14:40 AMAftaab
Hello Nishaji, For how many days this halwa can be preserved. Do we have to use any preservative for it?
27 January, 2018 02:30:57 AMNishaMadhulika
अफ्ताब जी, आप इस हलवे के फ्रीजर में रख कर बिना प्रिजर्वेटिव डाले पूरे 6 महीने तक यूज कर सकते हैं.
28 January, 2018 05:57:04 PMR V Pandit
मैडम, नमस्ते,
मैने पिछले फरवरी २०१७ मे आपकी सलाह के अनुसार लगभग २ किलो मटर के दाने फ्रिज मे रखे थे, वे अभी तक मेरे काम आते रहे. सफल मटर जैसे.
धन्यवाद.
R V Pandit, Bhopal
29 January, 2018 11:12:39 PMNishaMadhulika
बहुत बहुत धन्यवाद R V Pandit
07 February, 2018 09:16:30 PMparul jha
thanks its look yammiiiiiiii
09 February, 2018 04:29:59 AMNishaMadhulika
पारूल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
25 October, 2018 01:30:35 AMHemant Srivastava
जितनी गाजर उतना दूध चाहिए जिसे धीमी आंच पर पकाया जाये और अगर उसे अंगीठी में रखकर तब पकाये तो और भी अच्छा और स्वादिष्ठ बनता है | दूध सूखने पर मावा, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स डाले और तब अच्छी तरह भुनाई करे जिससे वह हल्का लाल और क्रिस्प होजायी | फिर सर्वे करे | उसे २ हफ्ते से अधिक फ्रिज में रख सकते हैं | आपकी क्या राये है ?
25 October, 2018 05:25:43 AMNishaMadhulika
Hemant Srivastava सुझाव के लिए धन्यवाद आप ऎसा करके देख सकते हैं.
नमस्कार
निशा जी, मेरे बच्चों को गाजर का हलवा बहुत पसंद है. वो गर्मियों में भी इसकी डिमांड कर बैठते हैं, लेकिन मैं उन्हें उस समय यह हलवा बनाकर नही खिला पाती क्योंकि हलवे वाली गाजर गर्मियों में आती ही नही है.लेकिन आपने मेरी इस मुश्किल को आसान कर दिया और अब मैं इसे ऎसे ही प्रिजर्व करके रख लूंगी और बच्चों की फरमाइश कभी भी पूरी कर सकती हूं. बहुत बहुत धन्यवाद
निशा जी, इस गाजर के हलवे की रेसिपी हम तक पहुंचाने के लिए.
रिया जी, रेसिपी पसंद करने के लिए और अपने अनुभव हमारे साथ बांटने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Hello Nishaji, For how many days this halwa can be preserved. Do we have to use any preservative for it?
अफ्ताब जी, आप इस हलवे के फ्रीजर में रख कर बिना प्रिजर्वेटिव डाले पूरे 6 महीने तक यूज कर सकते हैं.
मैडम, नमस्ते, मैने पिछले फरवरी २०१७ मे आपकी सलाह के अनुसार लगभग २ किलो मटर के दाने फ्रिज मे रखे थे, वे अभी तक मेरे काम आते रहे. सफल मटर जैसे. धन्यवाद. R V Pandit, Bhopal
बहुत बहुत धन्यवाद R V Pandit
thanks its look yammiiiiiiii
पारूल जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
जितनी गाजर उतना दूध चाहिए जिसे धीमी आंच पर पकाया जाये और अगर उसे अंगीठी में रखकर तब पकाये तो और भी अच्छा और स्वादिष्ठ बनता है | दूध सूखने पर मावा, घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स डाले और तब अच्छी तरह भुनाई करे जिससे वह हल्का लाल और क्रिस्प होजायी | फिर सर्वे करे | उसे २ हफ्ते से अधिक फ्रिज में रख सकते हैं | आपकी क्या राये है ?
Hemant Srivastava सुझाव के लिए धन्यवाद आप ऎसा करके देख सकते हैं.
10 लोगो के लिए कितनी गाजर का हलवा बनाये
Thanks